प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क – प्रतापगढ़ में भाजपा के जिला एवं शहर मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेताओं ने धरियावद रोड स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया- कार्यक्रम में सभी नेताओं ने पंडित दीनदयाल जी द्वारा राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, नगर परिषद सभापति राम कन्या गुर्जर, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष अमित जैन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एकात्म मानववाद के प्रणेता के रूप में उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।