---Advertisement---

Rajasthan News: Breaking News: Dholpur में वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों का बड़ा हमला, लाठी-डंडों से 2 कर्मचारियों को किया घायल

---Advertisement---

धौलपुर न्यूज़ डेस्क – धौलपुर जिले के सरमथुरा वन क्षेत्र में मंगलवार को वन विभाग की गश्ती टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना खोताबई गांव के पास उस समय हुई जब वन विभाग की टीम अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर कानूनी कार्रवाई कर रही थी। लाठी-डंडों से लैस करीब 20 ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए।

गश्ती दल पर हमला
वनरक्षक उग्रसेन के अनुसार गश्ती दल सोने का गुर्जा मार्ग पर गश्त कर रहा था, इस दौरान उन्होंने कुछ ग्रामीणों को हरे पेड़ काटकर लकड़ियां ले जाते देखा। टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया और कानूनी कार्रवाई शुरू की, इसी बीच ग्रामीण एकत्र हो गए और कर्मचारियों पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। हमलावर न केवल ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर भाग निकले, बल्कि वन विभाग के सरकारी वाहन पर भी पत्थरों और डंडों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना के बाद वन विभाग ने 20 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ सरमथुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader