झुन्झनू न्यूज डेस्क,झुंझुनूं में सांड ने ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी को अंदरूनी चोटें आईं। उसे राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह 10.30 बजे हुई।जानकारी के अनुसार- रोडवेज बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीरेन्द्र कुमार ड्यूटी पर थे। इस दौरान अचानक पीछे से सांड दौड़ते आया और पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। वीरेंद्र कुमार सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रहे टेम्पो ड्राइवर रशीद रुका और सांड को भगाया।इसके बाद रशीद टेम्पो में ही घायल वीरेंद्र कुमार को को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। पुलिसकर्मी को अंदरूनी चोटें आई हैं। फिलहाल बीडीके अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
झुंझुनूं में सांडों और कुत्तों का आतंक
शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में आवारा कुत्तों और सांडों का आतंक है। रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को इन जानवरों का शिकार होना पड़ रहा है। पुरानी सब्जी मंडी, एक नंबर रोड़, गांधी चौक, मण्डावा मोड समेत कई जगहों पर गोवंश का जमावड़ा रहता है।कभी कभी सांड लड़ते-लड़ते लोगों और वाहनों को भी शिकार बना लेते हैं। झुंझुनूं नगर परिषद आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। आमजन को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।