---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur जोन-13 में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जोन-13 के क्षेत्राधिकार में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामरिया रोड पर 32 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बनाई गई अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि यह भूमि जेडीए की स्वीकृति और भू-रूपांतरण के बिना समतल कर नरेंद्र मोहन नगर नामक अवैध कॉलोनी के रूप में विकसित की जा रही थी। इस भूमि पर रातों-रात मिट्टी, ग्रेवल, सीमेंट ब्लॉक की सड़कें, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण कर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया गया।

सूचना मिलने पर जोन-13 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की मदद से मौके की जांच की गई। अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद प्रवर्तन दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया। इस दौरान सड़कों, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि जोन-13 में अवैध कॉलोनियों पर निगरानी रखी जा रही है। बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के भूमि विकास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader