---Advertisement---

Rajasthan News: Bundi मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान में 94.65 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आकलन प्रथम की परीक्षा हुई। इसके अंतर्गत जिले के1230 स्कूलों के कक्षा 3 से 8वीं तक के 77 हजार 189 विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा दी। सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय केपाटन, पीएमश्री स्कूल मायजा, प्राइमरी स्कूल बन का खेड़ा, खेड़ली खुर्द, राउमावि एबरा सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

जहां आकलन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसी प्रकार सहायक निदेशक बीकानेर मुनीराम ने राउमावि नैनवां, फूलेता, महात्मा गांधी देई, उप्रावि कालबेलिया बस्ती नैनवां का निरीक्षण किया। स्कूलों में विभाग द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार परीक्षा संचालन पाया गया। सभी सहायक निदेशक धनराज मीणा, एडीईओ ओमप्रकाश गोस्वामी, चंद्रप्रकाश राठौड़ और डाइट के वरिष्ठ व्याख्याताओं ने भी स्कूलों का अवलोकन किया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader