---Advertisement---

Rajasthan News: Bundi गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटे बच्चे, तैयारियाँ जोरों पर

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क, मेडिकल कॉलेज बूंदी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर अनिल जांगिड़ ने मंगलवार को मुयमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज को नगरीय सीमा क्षेत्र में समिलित करने की मांग की है। जांगिड़ ने बताया कि नगर परिषद बूंदी की सीमा वृद्धि करते हुए 19 गांवों को समलित किया गया है, लेकिन मेडिकल कॉलेज तालाब गांव को समिलित नहीं किया गया है, जो उचित नहीं है।

मेडिकल कॉलेज बूंदी नगरीय सीमा क्षेत्र से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जबकि जिन गांवों को समलित किया गया है, वह बूंदी सीमा क्षेत्र से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मेडिकल कॉलेज में देश भर से आए हुए विद्यार्थी अध्यन का कार्य करेंगे और उनको पढ़ाने वाले भी मेडिकल स्टॉफ दूर क्षेत्र से आते हैं। मेडिकल कॉलेज के शहरी सीमा क्षेत्र में समलित नहीं होने पर इस क्षेत्र में समूचित विकास नहीं हो पाएगा एवं इसके आस-पास आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियां विकसित नहीं हो सकेगी। जिससे यह क्षेत्र अगल-थलग हो हो जाएगा। और यहां आने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने मुयमंत्री से मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में समुचित विकास के लिए तालाब गांव व मेडिकल कॉलेज को नगरीय सीमा क्षेत्र में समलित करने की मांग की है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader