---Advertisement---

Rajasthan News: Bundi दलित दूल्हे की बारात रोकने की कोशिश, पुलिस को देखें प्रदर्शनकारी भागे

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के हिंडोली क्षेत्र के नाडाहेत गांव में बैरवा समाज के दूल्हे की बारात को रोकने का प्रयास किया गया। मंगलवार शाम को मनीषा पुत्री भंवर लाल की शादी में रघुनाथपुरा से आई बारात को कुछ महिलाओं और पुरुषों ने रोकने का प्रयास किया।घटना तब हुई जब वधू पक्ष द्वारा एक स्कूल में ठहराई गई बारात जब निकलने की तैयारी कर रही थी। कुछ स्थानीय महिलाओं और दो पुरुषों ने दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही विरोध करने वाले लोग वहां से भाग गए।

पुलिस की मौजूदगी में घोड़ी पर बैठकर निकली बारात। - Dainik Bhaskar

बैरवा विकास समिति के जिला महामंत्री सुखदेव बैरवा, लक्ष्मण बैरवा और प्रेमशंकर सहित अन्य समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिलाओं में कुछ विवाद के बाद मामला शांत करा दिया गया और बारात शांतिपूर्वक निकल गई। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader