---Advertisement---

Rajasthan News: महाकुंभ से लौट रही बस राजस्थान के Pali में हुई हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल, 3 गंभीर और एक मासूम का हाथ कटा

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क – प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर राजस्थान के पाली के कोसेलाव गांव आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस रात करीब 12 बजे देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग पर पंजाब मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में करीब 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं। बस में एक ही गांव के 46 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन के लिए गए थे, जो मंगलवार रात तखतगढ़ स्थित अपने गांव कोसेलाव लौट रहे थे। इसी दौरान देसूरी नाल घाट सेक्शन के पंजाब मोड़ के पास बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर चारभुजा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।

बस में 46 यात्री सवार थे
चारभुजा थाना अधिकारी प्रीति रतन के अनुसार बस में वयस्क, बच्चे और ड्राइवर समेत कुल 46 लोग सवार थे, जो एक ही गांव के थे। ये सभी महाकुंभ से अपने घर कोसेलाव लौट रहे थे। हादसा पंजाब मोड़ के पास हुआ। हादसे में 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आपको बता दें कि 18 घायलों को चारभुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।

8 मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। गंभीर रूप से घायल ओम पुत्र अमित कुमार उम्र 10 साल का एक हाथ कट गया है। मृतकों में आशिका पुत्री प्रकाश चंदेल (15), तमन्ना पत्नी सुरेश चंदेल (22), कन्या पत्नी तुलसी राम (60), मथुरा पत्नी मीठालाल (55), पार्वती पत्नी राजू (50), संगीता पत्नी विशाल (25), विवेक पुत्र विशाल (18), अमित पुत्र मनाजी (47), भावेश पुत्र प्रकाश (21), प्राची पुत्री अमित (17), पैनी बेन पत्नी भोमाराम (60), जिहान पुत्र संजय (5) शामिल हैं। भोमाजी पुत्र नवला राम (82), विजय पुत्र राजू भाई (19), फाल्गुनी पुत्री प्रकाश (19), निमित पुत्र मनीष (11), मूली बेन पत्नी चंपत (32), विमला पत्नी अमित (45), नीलम पुत्री अमित (20), राजू पुत्र मानाजी (54), काजल पुत्री अमित (18), पूजा पुत्री आकाश (29), सुरेश पुत्र राजू भाई (26), डाकू बेन पत्नी मनाजी (85), निशा पुत्री राजू भाई (23), दामिनी बेन जिग्नेश भाई (30), आकाश पुत्र सोहन भाई (26), मनीष पुत्र फाऊलाल (39), रोहन पुत्र मनीष (13) तथा ज्योति पत्नी मनीष (34) घायल हैं। सूचना मिलने पर कुंभलगढ़ डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

राणकपुर घाट की बजाय देसूरी नाल मार्ग चुना
एक यात्री ने बताया कि वे राणकपुर घाट से जाने वाले थे, लेकिन संकरी सड़क तथा गहरी खाई के डर से देसूरी नाल मार्ग आसान लग रहा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि देसूरी नाल में उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी।

नहीं थम रहे हादसे
देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष है। हाल ही में एक स्कूल बस के पलट जाने से करीब तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाब मोड़ पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मोड़ पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए। एलिवेटेड रोड बनाकर ही दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader