---Advertisement---

Rajasthan News: 11 हजार से अधिक राजकीय विद्यालयों में कॅरिअर मेला का आयोजन, कॅरिअर मेला विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने का महत्वपूर्ण माध्यम

---Advertisement---

जयपुर। प्रदेश के 11 हजार से अधिक राजकीय विद्यालयों में कॅरिअर मेले का आयोजन हुआ, इसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों और उद्यमियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने कॅरिअर का रोडमैप तैयार किया। इन मेलों में शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार एवं श्रम, न्याय एवं अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को करियर संभावनाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी ली और अपने सवाल विशेषज्ञों से पूछकर समाधान प्राप्त किया। 

औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमियों ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने, उद्यमिता को अपनाने और स्वरोजगार के बारे में प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा व्यक्तित्व विकास, सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण और सफलता के लिए आवश्यक प्रयासों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। विद्यार्थियों को उनके रुचि के अनुसार कॅरिअर चुनने और उसमें सफल होने के टिप्स भी दिए गए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कॅरिअर मेला विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इन मेलों से वे अपने भविष्य की योजना बना सकते हैं और विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader