जयपुर। किरोड़ी लाल मीना को पार्टी की ओर से दिए गए अनुशासनहीनता के कारण बताओं नोटिस के सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि यह कोई मीडिया ट्रायल नहीं है। पार्टी का अंदरूनी मामला है। पार्टी को जब कुछ पूछताछ करनी होती है और सवाल जवाब करने होते हैं, तो पार्टी यह करती है।
यह हमारे परिवार का मामला है, परिवार में इसे निपटा लेंगे। किरोड़ी लाल के खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही कहे जाने के सवाल पर कहा की यह तो बहुत ही अच्छी बात है। हम सभी को पार्टी का अनुशासन से सिपाही ही रहना चाहिए।