धौलपुर न्यूज़ डेस्क – धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मास्टरमाइंड विमल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है। 24 वर्षीय आरोपी धौलपुर के जरौली का रहने वाला है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी पेमेंट मैसेज भेजकर लोगों से ठगी करता था। भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत यह कार्रवाई की गई।
आरोपी के खिलाफ धारा 318 (2), 319 (2), 330 (3), 338, 340 (2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की कार्यप्रणाली में लोगों को फर्जी पेमेंट मैसेज भेजना और फिर उन्हें यह झांसा देकर ठगना शामिल था कि पैसे गलती से जमा हो गए हैं। इसके अलावा वह भोले-भाले लोगों और कॉलेज के छात्रों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाता था और उनका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था।
पुलिस ने आरोपियों के पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक समेत चार अलग-अलग बैंकों में खाते सीज कर दिए हैं। गिरोह का एक और सदस्य शिवा राजपूत पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आईफोन और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।