---Advertisement---

Rajasthan News: चाणक्या कोचिंग ने छात्रों के साथ की धोखाधड़ी : संस्थान बंद होने से छात्र परेशान, फीस के जमा किए 3 लाख रुपए

---Advertisement---

जयपुर। शहर में एक और कोचिंग संस्थान ने छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है। यह मामला चाणक्या कोचिंग सेंटर का है। यह सेंटर बंद हो गया है। इस संस्थान में छात्रों ने 3-3 लाख रुपये फीस के तौर पर जमा किए है। छात्र जब कोचिंग संस्थान में क्लासेज के लिए पहुंचे, तो क्लासें नहीं लगने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया।

छात्रों ने कहा कि क्लासेस नहीं लगने से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। छात्रों ने कहा कि जो लोग 2025 के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनकी केवल 10-15 दिन की क्लासेस लगी है। कोचिंग संस्थान की ओर से लगातार क्लासेस शुरू नहीं की जा रही है। संस्थान की ओर से विद्यार्थियों को जवाब नहीं मिल रहा है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader