---Advertisement---

Rajasthan News: ई-रिक्शा के लिए 70 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग व पार्किंग स्टेशन, संचालन के लिए छह जोन निर्धारित

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर शहर में ई-रिक्शा को जोनवार विभाजित करने के बाद अब इनके लिए चार्जिंग और पार्किंग स्थन विकसित किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पूर्व में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। जानकारी के अनुसार जयपुर शहर में करीब 35 हजार ई-रिक्शे संचालित हो रहे है। इनसे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए इनके संचालन के लिए छह जोन निर्धारित किए गए है। नगर निगम की ओर से शहर में 70 चार्जिंग और पार्किंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 

क्यूआर कोड होगा आवंटित
जयपुर आरटीओ-प्रथम की ओर से संचालन जोन निर्धारित कर एक व्यक्ति को एक रिक्शा और एक परमिट दिया जाएगा। जिसे क्यू-आर कोड आवंटन के बाद उसी क्षेत्र में संचालित किया जा सकेगा। इसके लिए पोर्टल बनाया जा रहा है। जिस पर आवेदन लिए जाएंगे। परमिट की लिमिट तय कर दी है। 

गजट अधिसूचना जारी  
जिला कलक्टर के पत्र पर राजकीय मुद्रणालय से ई-रिक्शा चार्जिंग एवं पार्किंग स्टेशन के लिए गजट अधिसूचना निकाली गई हैं। अब केवल आवेदन लेकर क्यूआर कोर्ड आवंटन किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही डीओआईटी को पत्र लिखा जाएगा।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ-प्रथम

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader