जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में मंगलवार को अमर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में तीन विशेष स्टिकर्स का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम हेमू कालानी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।विमोचन समारोह में चेटीचंड मेला कमेटी जयपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप हरदासानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल अलायंस ऑफ सिंधीज के अध्यक्ष कैलाश आडवाणी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर दिलीप हरदासानी को अमर शहीद हेमू कालानी का एक विशेष चित्र भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें रमेश हीरानन्दानी (संरक्षक), डॉ. राम बक्सरानी, स्वामी हीरानन्द शर्मा, डॉ. दयाल मेसरी (प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक), विष्णु हाथीरामानी (अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और डॉली हीरानी (रिसर्च स्कॉलर, बी.एच.यू.) शामिल थे। यह आयोजन न केवल हेमू कालानी को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि सिंधी समुदाय की एकजुटता का भी प्रतीक रहा।