जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के पूर्व विचार-विमर्श के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ सार्थक संवाद किया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के विचारों को सुना एवं प्रस्तावित बजट के अंतर्गत खेल अवसंरचना विकास, प्रतिभा पहचान एवं प्रोत्साहन तथा युवा रोजगार सृजन के विषय में गहन चर्चा की गई।