जयुपर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया और पूजा अर्चना की इसके बाद बोट से बैठकर त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की पूजा अर्चना की। भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक किया और मां गंगे की आरती। बड़े हनुमान मंदिर जाकर दर्शन भी किए।
इससे पहले शनिवार की देर रात्रि में राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया और यात्रियों के लिये बनाए पंडाल व प्रचार-प्रसार से सम्बंधित आकर्षक फोटोज व रोचक दृश्य श्रव्य सामग्री आदि के साथ ही यात्रियों के ठहराव की व्यवस्थाओं देखी। यह राजस्थान के यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास हेतु सुविधाएं प्रदत्त करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।