---Advertisement---

Rajasthan News: Churu जिले के लव जिहाद मामले में आया सनसनीखेज मोड़, 3 बच्‍चों के पिता संग भागने वाली लड़की ने किया बड़ा खुलासा

---Advertisement---

चुरू न्यूज़ डेस्क –  जिले के सालासर थाना क्षेत्र के हरासर गांव में कथित लव जिहाद मामले में नया मोड़ आ गया है। यहां 22 वर्षीय दीक्षा गायक याकूब उर्फ ​​अमृत राजस्थानी के साथ चूरू एसपी ऑफिस पहुंची और सुरक्षा की मांग की। दीक्षा ने बताया कि वह हरासर गांव की रहने वाली है और बीए की पढ़ाई कर रही है।

उसके पिता दिल्ली में डांस टीचर हैं। दीक्षा ने बताया कि 29 वर्षीय याकूब उर्फ ​​अमृत राजस्थानी उसके गांव का है और वह उसे बचपन से जानती है। याकूब उसके घर आता-जाता था और पिछले डेढ़ साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं। दीक्षा ने बताया कि वह याकूब से दिन में 18 घंटे बात करती थी। उसके परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ किसी और से रिश्ता जोड़ना चाहते थे, लेकिन दीक्षा को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, क्योंकि उसने सुन रखा था कि वह व्यक्ति नशे का आदी है। दीक्षा ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को वह घर से निकलकर रतनगढ़ आ गई और याकूब को फोन किया। याकूब भी रतनगढ़ आया और वहां से दोनों जयपुर चले गए। जयपुर में उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया और मुंबई पहुंचकर लिव-इन के दस्तावेज बनवाए। इसके बाद से दोनों ट्रेनों में इधर-उधर भटकते रहे।

मैं याकूब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हूं, अब उसके बिना नहीं रह सकती
दीक्षा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से याकूब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है, लेकिन याकूब और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। दीक्षा ने कहा कि याकूब ने उसके लिए उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी, इसलिए वह उसके बिना नहीं रह सकती। आपको बता दें कि 30 दिसंबर की शाम को दीक्षा घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि याकूब उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर धरना देकर विरोध जताया। शादीशुदा याकूब के तीन बच्चे हैं।

लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई थी दीक्षा
दीक्षा के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नकदी और जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक दीक्षा अपने घर से 2 लाख 85 हजार रुपए नकद, साढ़े पांच तोला सोना और दस तोला चांदी लेकर गई थी। इस मामले को लेकर चूरू जिले में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader