---Advertisement---

Rajasthan News: Churu विभागीय समन्वय से करें काम, विकास का आमजन को मिले अधिक लाभ

---Advertisement---

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सांसद राहुल कस्वां की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, तारानगर प्रधान संजय कस्वां सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि मजबूत विभागीय समन्वय से योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो। भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों में जिले को मिलने वाले फंड का समुचित उपयोग हो और सकारात्मक परिणाम सामने आएं। अधिकारी समुचित कार्ययोजना बनाकर काम करें और जिले में योजनाओं के लक्ष्यों के साथ संभावनाओं व बेहतरी के लिए समर्पित रहकर काम करें।

विस्तृत कार्ययोजना के साथ काम करें

सांसद कस्वां ने कहा कि आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार हो तथा जनप्रतिनिधियों का समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि महानरेगा में भौतिक संरचनाओं का विकास हो। प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान हो। इसी के साथ जिले के सभी गांवों को जल भराव से मुक्त किया जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना के साथ काम करें। बेहतरीन कचरा प्रबंधन अपनाते हुए शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें।जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में समुचित पारदर्शिता सुनिश्चित करें और जनप्रतिनिधियों के उठाए बिंदुओं पर ध्यान दें। अधिकारियों की समुचित मॉनीटरिंग के साथ बेहतरीन परिणाम सामने आएं और बेहतरीन सेवाओं का लाभ आमजन को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम करें।

विकास के कामों को गंभीरता से करें

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखें। आमजन की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए तथा विकास के कामों को गति दें ताकि सरकार की मंशानुरूप आमजन को सुविधाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी सजगता और सक्रियता के साथ काम करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

गुणवत्ता का ध्यान रखें

सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कृषि, बिजली, चिकित्सा सहित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आमजन को सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके, इसके लिए विभिन्न विकास कार्यों में समुचित समन्वय करें। सुविधाओं के उन्नयन के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्धता व समर्पण के साथ कार्य करें। क्षेत्र में किसानों को फैसिलिटेट करें।

योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय करें एवं क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार सेवाओं का लाभ दें। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग के कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें। सुविधाओं के विस्तार के लिए निर्माण के कामों में गुणवत्ता का ध्यान रखें। बैठक के दौरान सांसद कस्वां ने भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, महानरेगा योजना में श्रमिकों को राज्य के औसत के समान पारिश्रमिक देने, जल जीवन मिशन, अपार आईडी, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था सुचारू रखने, एसबीएम फेज 2 में वेस्ट मैनेजमेंट करने, पीएम सूर्यघर योजना सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

सीईओ श्वेता कोचर ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, धर्मेन्द्र बुडानिया, मालीराम सारस्वत, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, डीएसओ सुरेंद्र महला, कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader