---Advertisement---

Rajasthan News: जेसीटीएसएल : बसों की खरीद नहीं होने से सुविधा को तरसेंगे ‘शहरवासी’

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की दो माह बाद (मार्च, 2025 में) 100 मिनी एवं बड़ी बसें कंडम हो जाएगी। इसके बाद बेड़े में केवल 100 मिडी बसें ही रहेगी। इसके चलते कई रूट्स पर बसों का संचालन बंद हो सकता है। इससे जयपुरवासियों को सुविधा नही मिल सकेंगी। जेसीटीएसएल के पास वर्तमान में 30 मिनी, 70 बड़ी और 100 मिनी बसें हैं। जेसीटीएसएल प्रशासन प्रतिदिन 27 रूट पर 190 (94 टोड़ी एवं 96 बगराना डिपो से) शेड्यूल संचालित कर रहा है। इस साल (मार्च, 2025 में) 30 मिनी बसें व सितंबर, 2025 में 70 बड़ी बसें कंडम (अवधिपार) हो जाएगी। 

पहले 300 बसें होती थी संचालित
जेसीटीएसएल की ओर से 1 अप्रैल, 2023 से पहले कुल 31 रूट पर 300 बसें संचालित की जाती थी। इनमें से 100 बसों को अप्रैल, 2023 में कंडम घोषित कर ऑफ रूट कर दिया गया था। इसके बाद केवल 200 बसें ही संचालित हो रही है। वहीं जेसीटीएसएल ने पिछले दिनों बोर्ड बैठक में 300 सीएनजी बसों को बेड़े में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया था, जिस पर फिलहाल कोई कार्रवाई नही हो रही।

इन रूटों पर संचालन बंद
जेसीटीएसएल के पास बसें नहीं होने से रूट नंबर-2-चांदपोल से भांकरोटा, रूट-3 बी-अजमेरी गेट से पन्नाधाय, रूट-3 सी अजमेरी गेट से महात्मा गांधी अस्पताल, रूट-एसी-5 अग्रवाल फार्म से आमेर, रूट-एसी-3 टोड़ी मोड़ से पन्नाधाय, रूट-एसी-6 खिरणी फाटक से बर्फखाना राजापार्क, रूट-9 अग्रवाल फार्म से गोविन्दपुरा, रूट-9 बी महात्मा गांधी अस्पताल से हीरापुरा, रूट-18 चौंमू पुलिया से कलवाड़ा अजमेर रोड, रूट-39 जगतपुरा से मणिपाल विवि, रूट-37 हीरापुरा से मुहाना मंडी, रूट-33 गिरधारीपुरा-गलता जी के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

इन रूट्स पर चल रही 
वर्तमान में मातेश्वरी व पारस कंपनी की ओर से रूट-15 01, 10 बी, 28, 23 व 24 पर मिनी बसों का और 7, 9 ए, 26, 32, 14 व एसी 1 पर बड़ी बसें संचालित हो रही है। यह बसें अगले साल सितंबर तक कंडम हो जाएगी। अन्य रूट पर मिडी बसें चल रही हैं।

300 सीएनजी बसों की खरीद का प्रस्ताव बोर्ड में पास किया हुआ है। जिसकें टेंडर प्रक्रियाधीन है। 
– पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader