जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में नगर निगम जयपुर हेरिटेज की रैकिंग में सुधार के लिए हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने सफाई कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही अनयिमितता करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगम हेरिटेज मुख्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हेरिटेज आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कार्य करना होगा। समस्याएं आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होती है। ऐसे में इनसे प्राप्त सुचनाओं पर तत्परता से कार्य करना चाहिए और इनके फोन कॉल भी रिसीव कर समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
अधिकारियों को फटकार लगाई
हवामहल-आमेर जोन में प्रकरणों के निस्तारण में हो रही लापरवाही को लेकर आयुक्त हसीजा ने जोन उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्य निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुक्त ने हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त को सख्त निर्देश देते हुए समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले कार्मिकों को 16 सीसी का नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर चले रहे कार्यों के बारे में कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम जल्द आने वाली है। जोन उपायुक्त और अधीक्षण अभियंता अपने अपने क्षेत्र में घूमकर सफाई व्यवस्था और अन्य निगम से संबंधी गतिविधियों की जानकारी लें और पेंडिंग विकास कार्यों को जल्द कराएं।