जयपुर। प्रदेश में छाए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल देर शाम उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाए थे। साथ ही हल्की बारिश भी हुई थी। कुछ इसी तरह का मौसम आज भी सुबह से बना हुआ है। जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है।
इससे सर्दी का असर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के पूर्वी जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। वहीं जयपुर सहित 6 जिलों (टोंक, सवाई माधोपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर) में मंगलवार सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा चल रही है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज राज्य के पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 5 फरवरी से राजस्थान में मौसम साफ होने के साथ कई शहरों में सर्दी बढ़ सकती है।