---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के स्पोर्ट्सपर्सन को सीएम भजनलाल ने दी अब तक की सबसे बड़ी सौगात, अब मुफ्त में पूरे परिवार को मिलेगी ये धांसू सुविधा

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में मुख्यमंत्री खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत 25 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा जो पूरी तरह निशुल्क होगा। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को निशुल्क दुर्घटना एवं जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बीमित अवधि के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से क्षति या मृत्यु होने पर बीमा तथा प्राकृतिक मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध कराना है।

कौन और कहां कर सकता है आवेदन
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने इस योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक खिलाड़ी खेल परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। खेल परिषद सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह योजना राजस्थान के मूल निवासी 60 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों पर लागू होगी तथा एक वर्ष के लिए वैध होगी। योजना के तहत ओलंपिक, पैरालिंपिक, विश्व कप, राष्ट्रमंडल, एशियाई एवं दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। क्रिकेट और पोलो विश्व कप के विजेता और उपविजेता भी इस श्रेणी में आएंगे।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
पंजीकरण के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज भी मांगे गए हैं। इस योजना के तहत जन आधार कार्ड/आधार कार्ड, राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र, अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के संबंध में संबंधित सक्षम खेल संघ का प्रमाण पत्र, बचत बैंक खाते का विवरण, नामांकित व्यक्ति का विवरण और उनके बैंक खाते की जानकारी आवश्यक होगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader