---Advertisement---

Rajasthan News: Pali में कोल्ड वेव ने लोगों में ठिठुरन बढ़ाई, आज बारिश की चेतावनी

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क , पाली   में तेज सर्दी का असर जारी है। बुधवार सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। 10 KM प्रति घंटे की स्पीड से कोल्ड वेव चल रही थी। जो तेज सर्दी का एहसास कराने के लिए काफी थी। मौसम विभाग की माने तो पाली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। ऐसे में सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली है। दोपहर के समय सर्दी का असर कम रहता है। पाली में बुधवार सुबह सूर्य उदय 7 बजकर 25 मिनट पर हुआ। मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी को हल्की बरसात, 16 जनवरी को तेज हवा चलने और तापमान में गिरावट और 17 जनवरी को कोहरा छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

सुबह से कोहरा छाया

पाली में बुधवार सुबह भी शहर में हल्का कोहरा छाया रहा। जैसे-जैसे दिन उगा मौसम साफ हो गया। तेज ठंडी हवा के कारण सर्दी सुबह के समय बढ़ी हुई थी। ऐसे में स्कूल जाने वाले स्टूडेंट और घरों से आवश्यक काम से निकलते लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। शहर में कई चाय की थड़ियों पर लोग अलाव तापते हुए चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखे। सुबह के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम ही नजर आई।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader