---Advertisement---

Rajasthan News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगी कलेक्टर टीना डाबी, वीडियो में देखें और ही बड़ी खबरें

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी को निर्वाचन संबंधित उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा l राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रोग्राम के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी को सम्मानित करेंगे l

 <iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>

बाड़मेर जिला कलक्टर के अलावा चार अन्य जिला निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा l उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रोग्राम के तहत बेहतरीन कार्य हुआ l इसमें बाड़मेर जिले का जेंडर रेशियों 877 से बढ़कर 897 हो गया है।

महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर फोकस किया

जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी के मुताबिक बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो में सुधार के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष फोकस किया गया। इसके तहत मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने और संशोधन करने के लिए प्राप्त आवेदनों तथा प्रारूप सूचियों पर प्राप्त दावे- आपत्तियों का प्राथमिकता से निस्तारण किया गया।

उन्होंने बताया कि कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को विशेषकर बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता- जनसंख्या अनुपात, ईपी रेश्यो और पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात जेंडर रेश्यो के आंकड़ों में सुधार के लिए अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।बालिकाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाने की परिपाटी को देखते हुए उनके परिजनों को समझाइश के जरिए प्रेरित किया गया। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए। नवविवाहित महिलाओं के नाम भी प्राथमिकता से जुड़वाए गए। मरु उड़ान अभियान के अलावा मतदान केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन करने के साथ आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader