उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- राजस्थान में सरकार ही लीक हो गई है। ये सरकार बड़े पर्चे नहीं करवा पा रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तो कहा कि डबल इंजन सरकार की बार-बार बात कर रहे है। लगता है कि डबल इंजन सरकार के इंजन उल्टे जुड़ गए है।दोनों नेता आज उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मातृकुंडिया के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा- राज्य सरकार ने राज्यपाल के जरिए विधानसभा में कहलाया कि वसुंधरा राजे का ईआरसीपी का प्रोजेक्ट बहुत अच्छा था। फिर डबल इंजन की ये सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं कर रही है। उसको पीकेसी में क्यों डाल रहे है। ये दिल्ली से केवल पर्चियां भेजते है और अपना काम निकालते है। लोगों को डबल इंजन की सरकार का लाभ नहीं मिल रहा है। केंद्र को जातिगत जनणगना करानी चाहिए ताकि पिछड़े इलाकों के लिए अलग से बजट का पेकेज हो सके।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
किरोड़ी बोले चुके- बजरी अवैध रूप से निकाल रहे
डोटासरा ने कहा- ट्रेनिंग के लिए डीएलएड के जो पर्चे करवाते है उसके जैसे छोटे-छोटे पर्चे लीक हो गए, ये सरकार बड़े पर्चे तो करवा ही नहीं रही है। ये सरकार ही लीक हो गई है। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कह दिया है कि सात करोड़ की बजरी अवैध रूप से रोजाना निकाल रहे है, हम कुछ भी नहीं कर पा रहे है। मैं हां में हां नहीं मिला रहा हूं, मेरा अपमान हो रहा है। ये सरकार ही लीक हो गई। पर्च ही नहीं करवा रहे है। डबल इंजन में तो डबल लीक हो जाएंगे, नीट का हुआ ही था, दबा दिया।डोटासरा ने कहा- केंद्र ने पिछला जो बजट पेश किया उसमें राजस्थान को निराश किया है, पिछले बजट में तो राजस्थान का नाम केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण ने नहीं लिया उम्मीद करते है इस बार तो राजस्थान का नाम बजट में लेंगे, ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना की घोषणा करेगी।
बजट में राजस्थान को पानी का विशेष पैकेज मिले
डोटासरा ने कहा- राजस्थान को पानी का विशेष पैकेज मिले क्योंकि पानी की कमी है, राजस्थान में सोशल सिक्योरिटी पर ध्यान दे, कर्मचारी टैक्स स्लैब का जो इंतजार कर रहा है उस पर ध्यान दें।
वे बोले मोदी और उनकी सरकार का जन कल्याण कार्य में किसी तरह का फोकस नहीं है। वे नए-नए शब्दों का इजाद कर उसी से घूमा फिराकर एजेंसियों का दुरूपयोग कर के सत्ता में बना रहना चाहते और यह उनका मॉडल है। वे मुद्दों से ध्यान भटकाना जानते है।डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार स्टेट में कमजोर नेतृत्व देती ताकि उनके नेतृत्व को कोई चैलेंज नहीं कर सकें। साथ ही जो स्थापित नेता है उनको साइड लाइन करते ताकि नेतृत्व कमजोर कर देंगे और अच्छे को साइड करेंगे तो आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि तब आपकी चलती रहेगी।
ईआरसीपी के लिए आज तक बजट नहीं मिला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- तीन टर्म से केंद्र में भाजपा की सरकार है, यहां से भाजपा के सांसद बड़ी संख्या में जीत कर गए लेकिन राजस्थान को मिला कुछ नहीं है। मोदी खुद ईआरसीपी का शिलान्यास कर गए लेकिन बजट आज तक नहीं मिला और उसका नाम जरूर बदल रहे है। राजस्थान ने इनको इतना दिया है तो इसके लिए उनको भी करना चाहिए। अमीर वर्ग की बजाय मध्यम और गरीब वर्ग को लाभ दीजिए। राजस्थान को विशेष पैकेज देना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसान को खाद नहीं मिल पा रहा है, अपराध बढ़ रहे है। राजस्थान के बजट को लेकर कहा कि पिछली बार भजनलाल सरकार ने कहा कि 55 प्रतिशत में घोषणाएं पूरी कर दी है, मै कहता हूं कि वे राजस्थान की जनता को बताए और श्वेत पत्र जारी करें जो घोषणाएं पूरी कर दी उसके बारे में। वे बोले कि ठेकेदार धरना दे रहे है उनको पैसा नहीं दे रहे है, बेरोजगारों को भत्ता नहीं रहा है, बुजर्गों और दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ ओर सिर्फ भाषणों से काम चलने वाला नहीं है, उनके कैबिनेट मंत्री कह रहे है कि सात करोड़ की अवैध बजरी का खनन हो रहा हैं और सरकार सुनती नहीं है। विधानसभा से छुट्टी ले रहे है कहते है कि मै नहीं जाऊंगा, इस्तीफा दे रखा है। ये तो इनकी हालत है और बात करते है बड़ी-बड़ी डबल इंजन डबल इंजन। कहा है डबल इंजन, कहीं ऐसा तो नहीं कि इंजन उल्टे जुड़ गए है। इस दौरान एयरपोर्ट पर उदयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ और देहात अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने स्वागत किया।