कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा यूनिवर्सिटी व वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को होगा। दोनों युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा शिरकत करेंगे। कोटा यूनिवर्सिटी का 11वां दीक्षांत समारोह 24 जनवरी शुक्रवार दोपहर 2 बजे यूआईटी सभागार में होगा।दीक्षांत समारोह के तहत कुल 92,192 डिग्रियां अवार्ड होगी। समारोह में 116 स्टूडेंट्स को डिग्रियां व मेडल दिए जाएंगे। इनमें 56 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, 58 स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्रियां दी जाएगी। एक चांसलर मैडल व एक वाइस चांसलर मैडल दिया जाएगा।समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई के कुलपति व पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली के प्रोफेसर डीपी सिंह, कोटा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी शामिल होंगे।
वहीं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का (वीएमओयू) 17 वां दीक्षांत समारोह सुबह 10 परिसर स्थित संत सुधा सागर सभागार में होगा। समारोह में 60 हजार से ज्यादा डिग्रियां अवार्ड होगी। 89 गोल्ड मैडल दिए जाएंगे। तीन चांसलर मैडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर पंजाब के कुलपति प्रोफेसर करमजीत सिंह,वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी शामिल होंगे।