बीकानेर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के बीकानेर से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी समेत 4 लोगों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने अवमानना का नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर की पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी मौसी राज्यश्री कुमारी जो कि अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं। इनके बीच संपत्ति विवाद में जिला एवं सत्र न्यायालय ने 21 नवंबर 2024 को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की सहमति से त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया था।
साथ ही कोर्ट ने कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को पूर्व महाराजा करणी सिंह की वसीयत से प्राप्त संपत्तियों की सूची तैयार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे। जनवरी में जब कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद कमिश्नर त्रिलोचन ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की। इसके बाद कोर्ट ने दोबारा मौका कमिश्नर को पुलिस सहयोग से पैलेस के अंदर जाकर संपत्तियों की सूची तैयार करने के आदेश जारी किए।
इस पर कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा को शिव विलास के अंदर जाने की इजाजत दी गई, लेकिन सभी कमरे नहीं खोले गए। इसके चलते पूरी संपत्तियों की सूची तैयार नहीं हो पाई। कमिश्नर ने कोर्ट में खोले गए शिव विलास के सभी कमरों की रिपोर्ट पेश की। अब पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी के वकील कमल नारायण पुरोहित ने कोर्ट में फिर से अर्जी दाखिल कर शेष कमरों को खुलवाने और संपत्तियों की सूची तैयार करने का अनुरोध किया है।