---Advertisement---

Rajasthan News: फसल बीमा योजना में लापरवाह 9 कृषि पर्यवेक्षक और 17 पटवारियों को चार्ज शीट, राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक आयोजित

---Advertisement---

जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने प्रदेश में किसानों का फसल बीमा योजना का समय पर भुगतान नहीं करने के साथ ही सर्वे में लापरवाही करने पर खरीफ 2023 के फसल कटाई प्रयोगों में लापरवाही बरतने वाले जालोर, सीकर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिलों के नौ कृषि पर्यवेक्षकों के साथ ही जालोर, सीकर एवं जैसलमेर जिलों के 17 पटवारियों को चार्ज शीट देने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को आदेश दे दिए है। पंत कृषि भवन में राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजन विशाल ने कहा कि फसल कटाई प्रयोगों को पूर्ण ईमानदारी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार समय पर संपादित करें।

विशाल ने फसल कटाई प्रयोगों पर संबधित बीमा कम्पनियों द्वारा लगाए गई आपतियों के निस्तारण के लिए बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों को प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। खरीफ 2023 का 1 हजार 557 करोड़ रुपए एवं रबी 2023-24 के 898 करोड़ रुपए के क्लेम पात्र फसल बीमा पॉलिस धारक कृषकों को वितरित किए जा चुके हैं। 
शेष फसल बीमा क्लेम की राशि जल्द ही किसानों को वितरित कर दी जाएगी। वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को अब तक लगभग 3 हजार 122 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader