जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सोमवार को खोहनागोरियान थाने के अन्तरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य राहुल कुमार मीना को गिरफ्तार किया है। उसने करीब 20 चौपहिया वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर राहुल कुमार मीना उर्फ कुन्दन निवासी मूलत: गांव समलेटी महुवा दौसा का रहने वाला है एवं हाल अफोर्डेबल अपार्टमेन्ट गोनेर शिवदासपुरा को गिरफ्तार कर लिया। उसने दिल्ली, मुरैना मध्यप्रदेश, गुजरात, महुआ एवं जयपुर से चौपहिया वाहन चोरी किए हैं। वह उदयपुर, हिण्डौन एवं दिल्ली के वाहन चोरी के प्रकरणों में वांछित है।