दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा लालसोट उपखण्ड मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कार्मिकों की लेटलतीफी की शुक्रवार सुबह उस वक्त पोल खुलती नजर्र आई, जब उपखण्ड अधिकारी विजेंद्रकुमार मीना व तहसीलदार अमितेश मीणा सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण जा पहुंचे। दोनों अधिकारियों की अगवाई में टीमों ने शहर में डेढ़ दर्जन सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां 77 कार्मिक गैर हाजिर मिले। उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार उपखंड स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने एवं सभी कार्मिकों को नियत समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए जाने के बाद भी सरकारी कार्यालयों में इस तरह के हालात बने हुए हैं। एसडीएम विजेंद्र मीणा और तहसीलदार अमितेश मीणा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने उपखंड मुख्यालय स्थित कार्यालयों का सुबह औचक निरीक्षण किया। जहां15 सरकारी कार्यालयों में कुल 77 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना या अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए।
डीओआईटी कार्यालय में तो सभी चार कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसी तरह पंचायत समिति में 21, नगर परिषद में 9, बिजली निगम अधिशाषी अभियंता कार्यालय में 22, जल संसाधन कार्यालय में 3, पीडब्ल्यूडी में 7 और सीबीइओ कार्यालय में 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। टीम ने सभी कार्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। नियत समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कार्मिकों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से समय की पाबंदी और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।