---Advertisement---

Rajasthan News: Dausa शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद, मारपीट में चार लोग घायल

---Advertisement---

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा चांदसेन गांव में रविवार रात्रि निकासी में डीजे को बंद कराने को लेकर कुछ समाजकंटकों ने विवाद खड़ा कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने रोका तो एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें चार जने घायल हो गए।चांदसेन निवासी जगदीश बैरवा ने बताया कि लक्ष्मण बैरवा की दो पोतियों की शादी थी। जिनकी बारात चाकसू और बिचपुरी गांव से आई थी, बारात की निकासी के दौरान कुछ समाजकंटकों ने डीजे बजाने का विरोध किया। इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने डीजे का विरोध करने वालों को रोका तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराकर चली गई।

फिर रात को 12 बजे के लगभग समाजकंटक लाठी डंडों और हॉकी व सरियों से लैस होकर आए और घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें ताराचंद, रमेश, सहित चार जनों पर डंडों से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार के ताराचंद बैरवा ने पुलिस को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि समाजकंटकों ने धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़ित परिवार भययुक्त माहौल में हैं। इस घटना को लेकर बैरवा समाज के काफी संया में महिला पुरुष एकत्रित होकर लालसोट पुलिस थाने पहुंचे तथा गिरतारी की मांग की। थानाधिकारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader