---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर के इस मेडिकल कॉलेज में बन रही देश की पहली कैंसर वैक्सीन, DCGI ने दवा बनाने की दी अनुमति

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – अब कैंसर से निजात पाने के लिए वैक्सीन बनेगी। यह वैक्सीन राजस्थान में बनेगी। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को इसकी अनुमति मिल गई है। डॉ. एमएल स्वर्णकार ने बताया कि हाल ही में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, भारत सरकार से डेंड्राइटिक सेल वैक्सीन बनाने के लिए प्रथम स्तर की वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है।

देश में यह पहला मौका है, जब किसी मेडिकल कॉलेज को यह अनुमति मिली है। इस प्रकार की वैक्सीन से पित्ताशय, सिर व गर्दन तथा डिम्बग्रंथि के कैंसर के मामलों में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सोमवार से ट्रांसलेशनल कैंसर रिसर्च एंड इम्यूनोथेरेपी कॉन्फ्रेंस पर चौथा विश्व सम्मेलन शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर कैंसर इम्यूनोथेरेपी के निदेशक डॉ. अनिल सूरी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में देश के 14 राज्यों के 22 प्रतिष्ठित संस्थानों के कैंसर शोधकर्ता तथा 9 प्रसिद्ध विदेशी वक्ता भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि वायरस के संक्रमण से भी कैंसर बढ़ रहा है। बचाव के तौर पर हमें लड़कों को हेपेटाइटिस तथा लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader