दौसा न्यूज़ डेस्क – दौसा जिले की मंडावर नगर पालिका चेयरमैन पर अपने देवर से मिलीभगत कर नगर पालिका से फाइलें गायब करने तथा निलम्बित लिपिक द्वारा भुगतान की कार्रवाई रोकने के आरोप में लोगों ने एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका चेयरमैन सरिता नारेड़ा अपने देवर व नगर पालिका के निलम्बित लिपिक से मिलीभगत कर बिना कार्य के कार्यों का भुगतान करने की कार्रवाई कर रही हैं।
इस संबंध में तत्कालीन ईओ ने नगर पालिका चेयरमैन, उनके परिजनों व ठेकेदार के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। आरोप है कि लेखाधिकारी मुरारीलाल मीना बिना कार्य के गायब हुई फाइलों की असत्यापित फोटोकॉपी प्रस्तुत कर भुगतान करने की तैयारी कर रहे हैं। निलम्बित चल रहे नगर पालिका के बाबू बंटी मीना को नियम विरुद्ध कैश व स्टोर निर्माण आदि का चार्ज दे दिया गया। भुगतान हो सके, इसके लिए भुगतान में किसी और की फर्म दर्शा दी गई, जबकि उक्त कार्य चेयरमैन के साले अशोक व बलराम ने कराया था।
ज्ञापन में बताया गया कि अशोक के पास नगर पालिका का पूरा रिकार्ड है, वह फोटोकॉपी कराकर नगर पालिका से फर्जी भुगतान लेने की तैयारी कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में महेश कुमार, मुनीम, सीमा, अजय, प्रदीप कुमार, महेंद्र, विजय, हरीश, नीलू आदि मौजूद रहे।उधर, नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि गौ रक्षा दल कोई संगठन नहीं है। कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर शिकायत करते रहते हैं। ज्ञापन में लगाए गए आरोप भी निराधार हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है।