जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने राजस्थान सरकार से व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन मांग की है। साथ ही जयपुर व्यापार महासंघ को भूमि आवंटन की मांग की है। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष सिंघी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का काम हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। बजट व्यापारियों को नए विकास की ओर ले जाएगा। सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट में सबसे ज्यादा राहत मध्यमवर्गीय परिवार को मिली है।
इसका लाभ सभी को मिलेगा। हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने बताया कि व्यापारियों के साथ मिलकर जयपुर को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाएंगे। जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि बजट में 12 लाख तक की आय को करमुक्त करने का फैसला ऐतिहासिक है। इस अवसर पर सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।