जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना दौरे के दौरान तबीयत बिगड़ गई। वे वहां पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते दिन ही पटना पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार सुबह उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी। दिन में सम्मेलन के दौरान बेचैनी हुई। सीने में भारीपन महसूस हुआ तो उन्हें वहां से सीधे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हार्ट संबंधी समस्या की आशंका के चलते जांच की गई। बताते हैं कि डॉक्टरों ने वहां उन्हें एंजियोग्राफी कराने के लिए भी कहा, लेकिन देवनानी ने जयपुर जाकर ही आगामी इलाज कराने की मंशा जाहिर करते हुए इससे इंकार कर दिया। सीएम भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने पटना में एनडीए सरकार स्तर पर बात की। देवनानी से भी बात की। इसके बाद जयपुर से विशेष विमान वहां भेजा गया। जिसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.दीपक माहेश्वरी सहित अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.गिरधर गोयल और एक अन्य चिकित्साकर्मी साथ गए। रात करीब 8.30 बजे उन्हें एसएमएस अस्पताल की मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉ.दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है। आब्जर्वेशन में रखा गया है। उनकी जांच कराई जाएगी। इलाज को मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है। जानकारी मिलने पर पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे।
व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर आए, सीधे जयपुर रवाना
पटना अस्पताल से करीब 5.15 बजे देवनानी व्हील चेयर पर बैठकर बाहर आए। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस नेताओं ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
देवनानी की तबियत खराब होने पर कांग्रेस नेताओं ने चिंता जताई है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने देवनानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
देवनानी के अस्वस्थ्य होने का समाचार मिला। मैं उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।
– भजनलाल शर्मा, सीएमु