---Advertisement---

Rajasthan News: वैलेंटाइन डे के दिन देवर ने खेली खून की होली, लवर की हत्या के बाद भाभी को गोलियों से किया छलनी

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क –  राजस्थान के डीग जिले में वैलेंटाइन डे की रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी साली पर गोली चला दी। साली की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। वहीं, इसी शक के चलते आरोपी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

युवक की हत्या के बाद साली पर भी जानलेवा हमला किया
यह घटना डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के बामनवाड़ी वास गांव की है, जहां आरोपी पूरन ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले उसने जंगल में मंजीत नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर लौटकर उसने अपनी साली परमजीत को भी गोली मार दी। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, जब मंजीत को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेम-प्रसंग के शक में रंजिश, दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच के अनुसार आरोपी पूरण को शक था कि उसकी भाभी परमजीत का गांव के ही युवक मंजीत से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी शक के चलते वह मंजीत से रंजिश रखता था। वारदात वाली रात मंजीत अपने दोस्त के साथ जंगल में शौच के लिए गया था, तभी मौका पाकर आरोपी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना को लेकर मृतक मंजीत के भाई गुलाब सिंह ने जुरहरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader