धौलपुर न्यूज़ डेस्क , धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई 44 के सर्विस लेन की दिनोंदिन खस्ता हो रही है। हाल ये है कि कई स्थानों पर तो सर्विस लेन गड्ढों में ही समा गई है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन का निकला दुश्वार हो रहा है। गड्ढों में पानी भरा होने से चालक को उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता है और इसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। गुरुवार को भी एक वाहन धौलपुर की तरफ जाते समय एक रेस्टारेंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। उधर, जिला कलक्टर ने एनएचएआई को गड्ढों की मरम्मत करने के निर्देश पर कुछ स्थानों पर गिट्टी डलवाई है लेकिन ये भी पानी में डुबकी मार रही है। फिलहाल सर्विस लेन अपने हाल पर है।
सर्विस लेन पर धौलपुर और आगरा की तरफ दोनों तरफ जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। ये गड्ढे ज्यादातर पुराने जिरौली फाटक से आगे की राजाखेड़ा बाइपास की तरफ हो रहे हैं। यहां ओडेला रोड की तरफ जा रही कनेक्ट रोड पर भी गड्ढे हो रहे हैं। सर्विस लेन पर शहर के आउटर में बसी कॉलोनियों का आने-जाने का मुख्य रास्ता है लेकिन इसकी हालात लम्बे समय से खस्ताहाल बनी हुई है। बरसात में सर्विस लेन का काफी नुकसान पहुंचा लेकिन इसको दुरस्त करने की सुध नहीं ली गई।
सर्विस लेन पर गड्ढे होने की मुख्य वजह जलभराव है। जगह-जगह सडक़ पर हो रहे जलभराव से सडक़ बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। एनएचएआई ने पूर्व में दो दफा सडक़ की मरम्मत करवाई लेकिन जलभराव की वजह से यह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि सर्विस लेन किनारे पानी निकासी को बनाए नालों पर कब्जा हो चुका है। नालों पर दुकानदारों ने रैम्प बना दी हैं और इनकी सफाई नहीं होने से ये पूरी तरह भर चुके हैं। आसपास का जो गंदा पानी होता है वह सीधे सडक़ पर पहुंच रहा है, जिससे सर्विस लेन पर लगातार गड्ढे बने हुए हैं।