जयपुर न्यूज़ डेस्क, हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इस आयोग की जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। लेकिन अब वह लोग साइबर ठगों के झांसे में आना शुरू हो चुके हैं।कई साइबर ठग इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तो कई APK के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं और उनके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं।
आठवें वेतन आयोग पर एक क्लिक करते ही साफ हो गया पूरा पैसा
वेतन आयोग की जानकारी के लिए वेबसाइट पर एक्सेलशीट खोलने को कहते हैं, लेकिन जब कोई आदमी इस पर क्लिक करता है तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है। हाल ही में उदयपुर के हिरणमगरी इलाके की एक महिला टीचर ने आठवें वेतन आयोग से जुड़े एक लिंक पर क्लिक किया जैसे ही उन्होंने क्लिक किया उसके कुछ देर बाद ही मोबाइल हैक हुआ और उनके अकाउंट से 55 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसी तरह पेंशनभोगी राजेंद्र के साथ घटना हुई।
व्हाट्सएप पर आए इस फाइल पर नहीं करें क्लिक
राजेंद्र ने व्हाट्सएप ग्रुप पर आई एक APK फाइल पर क्लिक किया। उस फाइल के साथ लिखा था कि अपनी पेंशन की गणना करें। लेकिन राजेंद्र के क्लिक करने के बाद उनके अकाउंट से करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए गए।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें
साइबर एक्सपर्ट वीरेंद्र बताते हैं कि वर्तमान में लोग वेतन आयोग के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अनसिक्योर वेबसाइट पर जा रहे हैं जो साइबर ठगों के द्वारा तैयार की गई होती है। इतना ही सरकार द्वारा कोई भी APK फाइल नहीं बनाई गई है। ऐसे में लोग इन पर क्लिक न करें। आयोग की जानकारी के लिए केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें।