जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अध्ययन किए हुए आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए शुक्रवार को भावुक कर देने वाला पल था। ये पल था एलुमिनाई मीट में अपने सीनियर्स और गुरुजनों से मिलना। मौका था राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अध्ययन करके देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे एनआईए के पूर्व विद्यार्थियों की एलुमनाई मीट के आयोजन का। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सात फरवरी को अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान की एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा 1970 से लेकर 2021 बैच के पूर्व विद्यार्थियों की दो दिवसीय एलुमिनाई मीट का शुभारंभ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर में शुक्रवार हुआ, इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति पीके प्रजापति, संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. वेद बनवारी लाल गौड़, प्रो. महेश चंद्र शर्मा, प्रो. अजय कुमार शर्मा, प्रो. महेंद्र सिंह मीणा और एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार शर्मा ने एलुमिनाई मीट का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि संस्थान की एलुमनाई देश और विदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Rajasthan News: अपने पुराने साथियों से मिल भावुक हुए डॉक्टर्स

Leave a Comment
Leave a Comment