---Advertisement---

Rajasthan News: डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया

---Advertisement---

जयपुर। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का दूसरा दिन है। बहस की शुरुआत करते हुए सत्ता पक्ष की ओर से श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि हमारे साथी कैलाश वर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा के गमछा घुमाने की बात का जिक्र किया था। लोकसभा चुनाव में इन्होंने संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में 11 सीटें जीत ली, लेकिन उपचुनाव में मोरिया बोल गया। कृपलानी ने कहा- ये जहां-जहां भी गए कांग्रेस साफ हो गई। 

हरियाणा, महाराष्ट्र, जहां भी गमछा घूमा, वहां कांग्रेस साफ हो गई। डोटासरा ने राज्यपाल की उम्र को लेकर भी टिप्पणी की। राज्यपाल ने भी इन्हें जवाब देकर औकात दिखा दी। कृपलानी ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के दोगलापन को समझ चुकी है। हालांकि विपक्ष ने कृपलानी का विरोध भी जताया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader