---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान में किसानों का आन्दोलन और समर्थन में आई कांग्रेस, प्रदर्शन के चलते राज्य के इन Highways पर हुआ चक्का जाम

---Advertisement---

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क –राजस्थान में बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर समेत कई जिलों के किसानों ने रबी की फसलों के लिए इंदिरा गांधी नहर से अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर आज यानी शनिवार (15 फरवरी) को हाईवे जाम कर दिया। किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिला है, जिसका जिले में व्यापक असर देखने को मिला है। किसानों ने बीकानेर के जामसर और श्रीगंगानगर हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

किसानों को चाहिए एक हजार क्यूसेक पानी
आईजीएनपी क्षेत्र को पेयजल के लिए करीब 3200 क्यूसेक पानी (भाखड़ा का हिस्सा मिलाकर 4095 क्यूसेक) मिल रहा है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए नहर में कम से कम 1000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी चलाने की जरूरत है। यह पानी पंजाब में बने हरिके बैराज से प्राप्त होता है। आईजीएनपी को रावी-व्यास नदी पर बने पौंग बांध से अपने हिस्से का पानी मिलता है। बांधों में 20 लाख 80 हजार एकड़ फीट पानी पेयजल जरूरतों के लिए आरक्षित है। इसके बाद बचे पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है।

विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा
सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी के लिए प्रशासन और किसानों के बीच वार्ता पहले ही विफल हो चुकी है। अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी इसका समर्थन करते हुए कहती हैं कि उन्होंने राजस्थान विधानसभा सत्र में किसानों की गुहार उठाई है। इसके लिए वे जल संसाधन मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader