डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर प्रदेशभर के 35 सहित देशभर के 653 जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा। इसके लिए जिले के आठ उपखण्डों की विभिन्न तहसील, उपतहसील व ब्लॉक मुयालयों पर कुल 37 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। यहां पर कुल 9292 विद्यार्थी परीक्षा में समिलित होंगे।पंजीकृत परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश ले सकेंगे। गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में मामूली फीस पर विद्यार्थियों के लिए किताबें, भोजन, आवास और पढ़ाई की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है। प्राचार्य अब्दुल अजीज ने मुय खंड शिक्षा अधिकारी आसपुर नारायण लाल जगतिया, चिखली महेंद्र, बसंत लाल रोत, सीमलवाड़ा लक्ष्मण लाल डामोर व अतिरिक्त मुय खंड शिक्षा अधिकारी गलियाकोट जयेश पाटीदार, साबला कुलदीप जैन व सभी 37 केंद्रों के केंद्राधीक्षक व केंद्र लेवल निरीक्षक के आतिथ्य में बैठक हुई। इसमें अभिविन्यास कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए सभी के प्रश्नों के उत्तर देकर शंकाओं को दूर किया। प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश कक्षा छह में लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है, जो पूरी तरह से योग्यता आधारित है।
80 प्रश्नों लिए होगा 100 अंक का पेपर
इस परीक्षा में मानसिक योग्यता परीक्षा के 60 मिनट में 50 अंक के 40 सवाल आएंगे। जबकि अंकगणित में 40 मिनट में 20 सवाल के 25 अंक दिए जाएंगे। 30 मिनट भाषा टेस्ट में 20 सवालों के जवाब से 25 अंक मिलेंगे।तीनों खण्डों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बच्चों को एमसीक्यू के उत्तर ओएमआर सीट पर केवल नीले या काले बॉल पेन से देने हैं। परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को 40 मिनट अतिरिक्त समय भी देय होगा। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह है।