---Advertisement---

Rajasthan News: Dungarpur में नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस का अवैध अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, व्यापारियों ने जमकर किया विरोध

---Advertisement---

डूंगरपुर में मंगलवार को नगर परिषद और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया। गेपसागर के तटबंध से कलेक्ट्री रोड तक चली इस कार्रवाई में सड़क पर अवैध रूप से रखे ठेले, ठेला और व्यापारियों के सामान को हटाया गया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत और यातायात प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीमों ने सुबह ही अभियान शुरू कर दिया।

श्रीनाथजी मंदिर के सामने से पानीपूरी के ठेले, दुकानों का बिखरा सामान और अवैध सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया। स्थायी रूप से रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर में भरवाया गया। कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने खुद ही अपना सामान दुकानों के अंदर रख लिया। गेपसागर के तटबंध से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसील चौराहा, पंचायत समिति होते हुए कलेक्ट्री तक गई। प्रशासन ने व्यापारियों को आगे से सड़क पर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी है। कार्रवाई के बाद सड़कें पहले से ज्यादा चौड़ी नजर आने लगी।

प्रशासन की योजना आने वाले दिनों में तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज रोड, नया बस स्टैंड और अस्पताल रोड पर यह अभियान चलाने की है। हालांकि इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है। हाथ ठेला, सब्जी और ठेले वालों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे दिनभर सड़क पर बैठकर अपने परिवार का पेट पालते हैं और उन्हें हटाए जाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader