डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लबे समय उपरान्त वाहन चालक सीधी भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के आधार पर कुल 2756 पदों पर भर्ती होगी, इसमें 2602 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र एवं 154 पद टीएसपी क्षेत्र के हैं। पर, भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है।दरअसल भर्ती में आयु की योग्यता 18 साल तय की गई है। चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया है कि एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए योग्य होंगे। साथ ही भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से तीन साल का वाहन चालक (भारी और हल्के वाहन) का अनुभव मांगा है। ऐसे में एक ही अभ्यर्थी के पास दोनों योग्यता हासिल करने पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थी यदि 18 साल का है, तो उसके पास तीन साल का वाहन संचालन का अनुभव प्रमाण पत्र होना संभव नहीं है। परिवहन विभाग की ओर से वाहन चलाने के लिए लाइसेंस 18 साल की उम्र के बाद ही जारी किया जाता है।
यह हो गए अपात्र
अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन के लिए 18 साल की आयु तय की है। पर, तीन साल के लाइसेंस की शर्त के चलते 18 से 21 वर्ष तक के आवेदक भर्ती से पहले ही अयोग्य हो गए हैं। उनके पास तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव नहीं मिलेगा। ऐसे में भर्ती में 21 साल से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को ही फायदा होगा। ऐसे में 18 से 21 वर्ष के युवाओं को आवेदन करवाना ही औचित्यहिन है।
परीक्षा से होगी भर्ती
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा में मेरिट के अनुसार होगा। मेरिट सूची में से नियुक्ति प्राधिकारी/अधिकृत प्राधिकारी द्वारा पर्याप्त संया में अभ्यर्थियों को ‘व्यावसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट’ के लिए बुलाया जाएगा। ‘व्यवसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट’ कुल 100 अंकों का होगा। इसमें ड्राइविंग टेस्ट 70 अंक, सियुलेटर टेस्ट 15 अंक एवं रोड साइड रिपेयर ज्ञान 15 अंक का रहेगा। व्यावसायिक प्ररीक्षण ट्रेड टेस्ट में समेकित 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। व्यावसायिक परीक्षण ट्रेड टेस्ट में कुल 100 अंक में से न्यूनतम समेकित 40 प्रतिशत अंक प्राप्त न होने पर अभ्यर्थी को अयोग्य माना जाएगा।
प्रदेश का हिस्सा कम
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ड्राइवर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न अपनाया है, जिसमें 200 अंकों के 120 सवाल आएंगे। पेपर में सामान्य ज्ञान के भाग में पूरी तरह से राजस्थान पर फोकस्ड 20 सवाल ही पूछे जाएंगे।इनमें राजस्थान के इतिहास, कला व संस्कृति के 10 सवाल आएंगे। वहीं, राजस्थान की राजनीति व प्रशासनिक व्यवस्था आधारित 10 सवाल आएंगे। अर्थात करीब 17 प्रतिशत सवाल ही राजस्थान पर आधारित आएंगे। शेष 100 सवालों में सामान्य हिन्दी के 30, सामान्य अंग्रेजी के 15, सामान्य ज्ञान के कुल 50 और सामान्य गणित के 25 सवाल आएंगे। राजस्थान बेस्ड सवाल कम होने को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बाहरी अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए राजस्थान का हिस्सा कम रखा जा रहा है।