डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के बरछावाड़ा गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद खराड़ी (पुत्र गोपाल खराड़ी) के रूप में हुई है।हादसा उस समय हुआ जब अरविंद अपने साथी पूंजीलाल मोरी के साथ खेतों में सिंचाई के लिए पानी देने गया था। दोनों नानजी मोरी के कुएं से पानी निकालकर खेतों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अरविंद का पैर पानी के पाइप पर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के अनुसार, मृतक के दादा शंकरलाल खराड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है।