जयपुर। शिक्षा विभाग ने कम नामांकन और शून्य नामांकन वाले 250 स्कूलों को और मर्ज कर दिया। इससे पहले 190 स्कूलों को मर्ज किया जा चुका है। बीकानेर निदेशालय ने जारी आदेशों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया है।
कुल 250 स्कूलों में 200 स्कूलों में नामांकन शून्य है। बाकी कम नामांकन वाले स्कूल हैं। इससे पहले 190 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी हुए थे, जिनमें 169 स्कूल शून्य नामांकन वाले थे।