---Advertisement---

Rajasthan News: असर खबर का – मुहाल गांव में स्कूल खेल मैदान से हटाया अतिक्रमण, विद्यार्थी अब उठा सकेंगे खेल मैदान का लाभ 

---Advertisement---

केलवाड़ा।  गणेशपुरा ग्राम पंचायत के मुहाल गांव में लंबे समय अतिक्रमियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने सोमवार को स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां पांच बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। खेल मैदान की जमीन पर कच्ची और पत्थर बाउंड्री के साथ-साथ पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। विद्यार्थियों को खेल मैदान का नहीं मिल रहा लाभ…शीर्षक से दैनिक नवज्योति ने खबर प्रकाशित करके मामला उठाया था। जिसको लेकर केलवाड़ा नायब तहसीलदार मोहन पंकज, कानूनगो आशीष गौतम, पुष्पदयाल व पटवारी बंटी कुशवाह, चंद्रमोहन सहरिया की टीम मुहाल गांव में पहुंची और खेल मैदान की जमीन के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया।

विद्यार्थी अब उठा सकेंगे खेल मैदान का लाभ 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहाल के खेल मैदान की जमीन पर भू-माफियाओं ेने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे विद्यार्थी खेल मैदान का लाभ उठाने के लिए वंचित हो रहे थे। स्कूल प्रशासन द्वारा की गई शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। वहीं अतिक्रमी खेल मैदान पर अतिक्रमण कर अपने निजी कार्य के लिए खेल मैदान का लाभ उठा रहे थे लेकिन अब नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को अतिक्रमण हटने से विद्यार्थियों को खेल मैदान का लाभ मिल सकेगा। 

यह रहे मौजूद
 खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान केलवाड़ा थाना पुलिस एएसआई अभिषेक शर्मा, रामवतार, कांस्टेबल गोपोश, नरेश सहरिया, महिला कांस्टेबल, भूमली बाई  विद्यालय  स्टाफ आदि मौजूद रहा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader