नमाना रोड। नया गांव पंचायत के ओंकारपुरा गांव में वार्ड नंबर 5 में पिछले 6 महीने से टूटे बिजली के पोल को बिजली निगम ने सोमवार को हटाकर नया पोल लगा दिया। इससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। अब इससे हादसे का खतरा नहीं रहेगा।
गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने 20 जनवरी के अंक में टूटा पोल बड़े हादसे को दे रहा न्योता….शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। बिजली निगम ने समस्या को गंभीरता से लिया और विभाग ने जनसमस्या का समाधान किया।