---Advertisement---

Rajasthan News: 'या तो मैं बचपन में खुश थी, या तो मैं सपनों में खुश थी' लिखकर छात्रा ने की आत्महत्या

---Advertisement---

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में ओटीएस के पास स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘या तो मैं बचपन में खुश थी, या तो मैं सपनों में खुश थी।’ छात्रा ने रविवार रात 9:50 बजे आत्महत्या की। सुसाइड नोट में सुसाइड को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं। 

थानाप्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि छात्रा दिव्या राज मेघवाल (21) ने देसूरी पाली की रहने वाली थी। उसने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। वह एमएनआईटी में बीआर्क  (आर्किटेक्ट) फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसके पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया है। कुछ देर में ही पोस्टमार्टम होगा। वह MNIT कैंपस में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी।दिव्या के माता-पिता दोनों ही टीचर हैं।

मच गया हड़कंप
दिव्या जुलाई-2024 में MNIT में पढ़ने आई थी। वह कैंपस में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर बने रूम में अकेली रहती थी। रात करीब 9:50 बजे दिव्या ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। उसके गिरने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। भागकर छात्राएं बाहर आईं तो उन्होंने नीचे पड़ी छात्रा को देखा तो हड़कंप मच गया। हॉस्टल स्टाफ ने तुरंत पुलिस और अस्पताल प्रशाशन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दिव्या को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ शुरू
थानाप्रभारी सिंह ने बताया- छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस आसपास मौजूद रहे स्टूडेंट्स और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। दिव्या के कमरे की तलाशी भी ली है। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader