---Advertisement---

Rajasthan News: महाकुंभ में स्नान करने जा रहे परिवार की कार ट्रक में घुसी, पति-पत्नी की मौत, पुत्र, पुत्रवधु समेत 3 घायल

---Advertisement---

महुवा। दौसा जिले के महुवा उपखण्ड स्थित बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के बिरौंदा गांव से कुंभ स्नान करने जा रहे परिवार की कार सोमवार प्रात: उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले मेंअकबरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक से टकरा गई। 

हादसे में कार सवार पति, पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटा व पुत्रवधु और चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बिरोन्दा निवासी 70 वर्षीय किरोड़ीलाल मीणा और उनकी पत्नी मटरी देवी, बेटा विजय, विजय की पत्नी गुड्डी महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे। इस दौरान कार चालक को नींद की झपकी लग गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में किरोड़ी लाल मीणा और पत्नी मटरी देवी की मौके पर मौत हो गई, वहीें बेटा विजय, पुत्रवधु गुड्डी व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना बिरोन्दा गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader